
हुड्डा ने कहा, कांग्रेस के मेयर-पार्षद जिताओ फिर हमारा काम देखो
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 फरवरी। गुरुग्राम में आज कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे मेयर व पार्षद जितवाओ फिर हमारा काम देखना।
कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते वक्त हुड्डा के साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, गीता भुक्कल, कैप्टन अजय यादव, राव दान सिंह और मेयर प्रत्याशी सीमा पाहुजा भी मौजूद थीं। कांग्रेस ने अपने चार पन्नों के घोषणा पत्र में स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी है। घोषणा पत्र में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का वादा किया गया है।