
file photo source: social media
करीब चार हजार रुपये बरामद
गुरुग्राम, 22 फरवरी। पुलिस टीम ने भीड़भाड़ स्थानों व मार्केट में चोरी करने वाला कड़िया गिरोह की आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस टीम ने आरोपी महिलाओं से 3790 रुपए बरामद की है।
महिला ने 14 फरवरी को थाना सेक्टर-14 में लिखित शिकायत दी कि सेक्टर-14 स्थित फन स्टोर से समान खरीददारी के दौरान उसका पर्स चोरी कर लिया। इसमें दस्तावेज व नकदी थी। शिकायत पर थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपराध शाखा सेक्टर-43 पुलिस टीम ने इस मामले में आठ महिलाओं को कल नजदीक राजीव नगर सेक्टर-12 से पकड़ा। आरोपी महिलाओं की पहचान राधिका भनेरिया, ज्योति, गायत्री बाई, सुनीता बाई, रामकली, जूली भनेरिया, जीविका व गोरी सिसोदिया सभी निवासी जिला राजगढ़ (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने गुरुग्राम व उत्तर-प्रदेश से चोरी करने की दो अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी महिलाएं कड़िया गैंग मध्य-प्रदेश से संबंधित हैं जो भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मार्केट में महिलाओं के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं। अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी रामकली पर लड़ाई-झगड़ा करने के संबंध में एक मामला मध्य-प्रदेश व आरोपी जूली पर चोरी का एक अभियोग दिल्ली में पहले भी अंकित हैं।