
file photo source: social media
झज्जर के गांव सिलानी में हुई घटना, कमरे में चारपाई के नीचे आग जलाकर सो रहा था बुजुर्ग
झज्जर, 3 जनवरी। झज्जर के एक गांव में बुजुर्ग की अंगीठी की आग से झुलस कर मौत हो गई। वह चारपाई के नीचे अंगीठी में आग जलाकर सो रहा था और कमरे को भी बंद कर दिया था। बाद में अंगीठी से आग चारपाई में लग गई और बुजुर्ग आग में बुरी तरह झुलस गया और वहीं मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना झज्जर के गांव सिलानी की है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया । बाद में बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की सूचना मृतक बुजुर्ग सीताराम के बेटे ने पुलिस को दी । उसी की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाहीं अमल में लाई गई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद बुजुर्ग का शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।