
Bilkul Sateek News
सोनीपत, 15 अप्रैल। सूटकेस में गर्लफ्रेंड को लेकर बॉयज हॉस्टल में ले जाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह छात्रों को निलंबित कर दिया है। इनमें सूटकेस में बंद प्रेमिका भी शामिल है। विवि प्रशासन प्रेमी छात्र पर भी कार्रवाई कर रहा है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका इसी विवि के छात्र हैं और दोनों अलग-अलग हॉस्टल में रहते हैं। जिसके चलते दोनों ने एक-साथ समय बिताने के लिए यह प्लान किया था। मामले की जांच के लिए पुलिस को भी बुलाया गया था, जिसके बाद प्रेमिका और उसकी सहेलियों ने बताया कि वे सभी मिलकर प्रैंक कर रहे थे।
इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए विवि के एक अधिकारी ने बताया कि 12 अप्रैल को सामने आए वीडियो के बाद विश्वविद्यालय ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद सोमवार को छात्रों ने अपना जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे सभी मिलकर प्रैंक कर रहे थे। लेकिन विवि प्रशासन को यह जवाब संतोषजनक नहीं लगा, जिसके चलते उन सभी छात्रों को निलंबित कर दिया गया। विवि प्रशासन अब इस मामले में 25 अप्रैल को फिर से सुनवाई करेगा।
Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल पहुंचा छात्र, देखने वाला था नजारा…
मालूम हो कि 12 अप्रैल को राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसमें यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाला एक छात्र ट्रैवल बैग में भरकर अपनी गर्लफ्रेंड को अपने हॉस्टल लेकर जा रहा था। इस दौरान सूटकेस बैग का पहिया टूट गया, जिसके चलते बैग के अंदर बंद छात्रा की चीख निकल गई। इस पर सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ, जिसके बाद सूटकेस की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सूटकेस में से छात्रा निकली। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।