
Bilkul Sateek News
सोनीपत, 12 अप्रैल। सोनीपत स्थित एक निजी विश्वविद्यालय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यहां पढ़ने वाला एक छात्र अपनी प्रेमिका को सूटकेस में बंद करके बॉयज हॉस्टल पहुंच जाता है। सुरक्षाकर्मियों को कुछ शक होने पर जब सूटकेस खोला गया तो उसके अंदर का दृश्य देख सभी हैरत में पड़ गए। सूटकेस के अंदर से एक जीती-जागती युवती बंद थी। युवती ने जब राज खुलते देखा तो उसने अपने चेहरे को ढक लिया। वहीं, विवि प्रशासन का कहना है कि हमारी सुरक्षा काफी बेहतर है। हालांकि, बिलकुल सटीक न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती को सूटकेस के अंदर बंद कर बॉयज हॉस्टल में ले जाने का प्रयास किया गया था और सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की वजह से छात्र पकड़ा गया। मामला जिंदल विश्वविद्यालय का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विवि का यह छात्र अपनी प्रेमिका को चोरी-छिपे बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में लेकर जा रहा था। चूंकि बॉयज हॉस्टल में लड़कियों के प्रवेश बैन है, इसलिए वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आसानी से कमरे तक पहुंच जाए, इसके लिए उसे सूटकेस में ले जाने का तरीका अपनाया। छात्र ने सूटकेस (ट्रॉली बैग) में गर्लफ्रेंड को बंद किया और बड़े आराम से सूटकेस को पहियों पर घसीटते हुए बॉयज हॉस्टल में दाखिल होने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन इस काम में वह सफल नहीं हो पाया और हॉस्टल पर ड्यूटी दे रहे मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद सारी पोल खुल गई।
बताया जा रहा है कि जब छात्र सूटकेस को लेकर गलियारे से गुजर रहा था तभी कहीं हल्की ठोकर से सूटकेस में झटका लगा। जिसके बाद अंदर बैठी उसकी प्रेमिका के मुंह से आवाज निकल गई। वहीं जब लड़की की आवाज पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों के कानों में पड़ी तो उनके कान खड़े हो गए और उन्होंने शक के आधार छात्र को रोक लिया। इसके बाद हॉस्टल के गार्ड तुरंत सूटकेस को खोलकर देखने लगे। जब सूटकेस खुला तो अंदर लड़की देखकर सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए। तब पूछताछ में पता चला कि, यह लड़की कोई और नहीं बल्कि स्टूडेंट की गर्लफ्रेंड है। जिसे वह अपने साथ बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में छिपाकर ले जा रहा था।
https://x.com/TheSquind/status/1910848477497610332
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिला सुरक्षाकर्मी सूटकेस को खोल रही हैं। आसपास और भी सिक्योरिटी गार्ड्स और लोग खड़े हैं। वहीं सूटकेस के खुलते ही सबके सब हैरान रह जाते हैं। सूटकेस के अंदर झांकते ही उसमें लड़की निकलती है। वहीं सूटकेस में पकड़े जाने के बाद लड़की भी बुरी तरह शर्मसार हो जाती है और अपने चेहरे को ढकने का प्रयास करती है। हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि वह लड़की उसी विवि में पढ़ती है या बाहर की है। विवि प्रशासन छात्र और लड़की के माता-पिता से संपर्क कर रहे हैं।