
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 19 अप्रैल। समाज एवं देश में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर आज झज्जर रोड स्थित श्री राम पैलैस में भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली की अध्यक्षता में एक प्रेरणादायक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के सामाजिक विचारों, उनके संघर्षों और उनके द्वारा प्रतिपादित समानता व न्याय के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना था। मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा नेता राजकुमार कटारिया एवं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व सफाई आयोग चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ हुई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकुमार कटारिया ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के क्रांतिकारी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन, शिक्षा व सामाजिक योगदान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और पीड़ितों की आवाज भी थे। राजकुमार कटारिया ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के माध्यम से भारत को एक नई दिशा दी। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को चाहिए कि उनके विचारों को आत्मसात कर सामाजिक समरसता की ओर अग्रसर हो।
वहीं रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि वे सामाजिक चेतना के अद्वितीय प्रेणता थे। जिनका योगदान सदियों तक स्मरणीय रहेगा। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अंबेडकर ने गरीब, दलित, किसान और स्त्रियों के हक अधिकार की बात की।
सफाई आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने देश और मानवता के लिए जो कुछ किया, वह हम सबके सामने है।
अंत में जिला अध्यक्ष डाक्टर वंदना पोपली ने आए हुए सभी वक्ताओं एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, संकल्प और समर्पण की प्रेरणा है। उनके विचार आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं।
इस अवसर पर एससी समाज के सभी प्रबद्ध लोग, सरपंच, पंच, नंबरदार, पार्षद, वकील, डाक्टर, शिक्षाविद् समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रोहताश बाल्मीकि, समाज के संत लेखराज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश बंसल, प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति मोर्चा कमल निम्बल, कुमारी गीता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा भगवान दास रंगा, रामसिंह सावरिया, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र बाल्मीकि, सह संयोजक संजय बड़गुर्जर, सह संयोजक पूनम, सह संयोजक धर्मेंद्र मोरवाल, एडवोकेट नरेंद्र पीपल सत्यपाल धूपिया, डीके मेहरा, धनीराम मेहरा, एडवोकेट मुकेश रंगा, नरेश जाटव, शेर सिंह, भगवान दास खींची, चित्र कुमार सभरवाल, कमल मेहरा, प्रदीप सरपंच राजपुरा, कैप्टन बलबीर सिंह एक्स सरपंच रालिआवास, रामस्वरूप सरपंच निमोठ, सत्यनारायण सरपंच बोडिया कमालपुर, कपिलदेव रंगा नंबरदार, एडवोकेट मनीष रंगा, मेजर सत्यनारायण सांभरिया, घनश्याम बाल्मीकि, राजकुमार प्रधान, संजीव कुमार गोकलगढ़, भगवान दास बाल्मीकि, अशोक सोलंकी, शिशुपाल, पुरुषोत्तम, पुष्प कुमार, रमेश कुमार मोरवाल, एडवोकेट निशांत, मातादीन, हवासिंह सरपंच, भरत मोरवाल, सिसराम, श्री भगवान नंबरदार और अभय सिंह निम्बल भी मौजूद थे।