
image source: social media
बजट सत्र से पहले तय होगा
दिल्ली में हुई बैठक में फैसला
हाईकमान पर छोड़ा फैसला
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 5 मार्च। हरियाणा में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा अब इसका फैसला हाईकमान करेगा। आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में इसका निर्णय हाईकमान पर छोड़ दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि हाईकमान 7 मार्च को हरियाणा विधानसभा में शुरू होने जा रहे बजट सत्र से पहले इस पर निर्णय ले सकता है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस मुख्यालय में हरिणाया को लेकर हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में हुई। हरिप्रसाद वन-टू-वन मीटिंग के जरिए वहां मौजूद सभी नेताओं के विचार जाने। बैठक में हरियाणा कांग्रेस के सभी गुटों के नेता शामिल हुए थे। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी शामिल होने की अटकलें थीं, लेकिन वे नहीं पहुंचे। ऐसे में बीके हरिप्रसाद ने ही सभी नेताओं की राय जानी।
कुछ विधायकों ने संयुक्त रूप से मिलकर अपना पक्ष व सुझाव प्रभारी के सामने रखे। कई दिग्गज नेताओं ने अलग से मुलाकात की।
सभी नेता चाहते थे कि बजट सत्र शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाए। इससे पहले हरियाणा विधानसभा सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्ा गुट के नेता उन्हें फिर से नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहते थे।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव और सांसद कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव, लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश ‘जेपी’, वरुण चौधरी और सतपाल ब्रह्मचारी में मौजूद थे।
इनके अलावा विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, गीता भुक्कल, कुलदीप वत्स, आफताब अहमद, अशोक अरोड़ा, रघुबीर सिंह तेवतिया, शकुंतला खटक, बीबी बतरा, इंदूराज नरवाल, चंद्र प्रकाश और नरेश सेलवाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल व पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, हरियाणा मामलों के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल व प्रफुल्ला पटेल, राष्ट्रीय सचिव विनित पूनिया, चिरंजीव राव, चेतन चौहान और प्रदीप नरवाल भी मौजूद थे।
बैठक आज
विधानसभा के बजट सत्र में राज्य सरकार की घेराबंदी की रणनीति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रदेश मुख्यालय में शाम पांच बजे होगी। जिसमें सभी विधायकों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।