Bilkul Sateek News
कुरुक्षेत्र, 5 मार्च। कुरुक्षेत्र जिले में एक बीडीपीओ को निलंबित कर दिया गया। बीडीपीओ पर आरोप था कि वह महिला सरपंच को रात को अकेले मिलने के लिए बुला रहा था। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी की गई। वहीं, बीडीओपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा करार देते हुए कहा कि उल्टे उसे ही धमकी दी जा रही थी, जिससे उसका बीपी तक बढ़ गया।
शाहाबाद के बीडीपीओ नरेंद्र ढुल पर महिला सरपंच ने पेड़ काटने के मामले में रिश्वत मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया था। शाहाबाद गांव की महिला सरपंच और बीडीपीओ के बीच 3 मार्च को विवाद हुआ था। जिसके बाद सरपंच एसोसिएशन ने मंगलवार को आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात की थी। इसके बाद आज विभाग ने बीडीपीओ को निलंबित कर दिया।
शाहाबाद के गांव की सरपंच ने आरोप लगाया था कि पेड़ काटने के मामले में बीडीपीओ ने उनको समन भेजकर 3 मार्च की दोपहर अपने कार्यालय में बुलाया था। वह अपने पति के साथ करीब 2 बजे अधिकारी के कार्यालय में पहुंची। पति को साथ देखकर अधिकारी भड़क गया और पति को बाहर भेजने की धमकी दी। सरपंच ने पति को बाहर जाने से मना कर दिया, जिस पर अधिकारी भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अधिकारी ने उनके पति को स्टाफ कर्मियों को बुलाकर जबरन बाहर भेजने की धमकी दी। बाहर नहीं जाने पर अधिकारी मारपीट करने पर उतर आया। आरोपी अधिकारी पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 लाख रुपये और मांग रहा था। कुछ समय पहले उन्होंने अधिकारी को 1 लाख रुपये दिए भी थे, जबकि मामला डीसी कोर्ट ने निपटा दिया था। अब अधिकारी उस पर 1 लाख रुपये और उसकी पत्नी से अकेले में मिलने की मांग कर रहा था।
वहीं, बीडीपीओ नरेंद्र ने बताया कि शाहाबाद की ग्राम पंचायत के खिलाफ बरगद का पेड़ काटने के संबंध में शिकायत सीएम विंडो पर आई थी। इस शिकायत की जांच के लिए सरपंच को 3 मार्च की दोपहर 2 बजे खंड कार्यालय में बुलाया गया था। महिला सरपंच के साथ उनके पति को जांच में बैठने की अनुमति दी थी, लेकिन जांच शुरू होते ही सरपंच का पति उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। सरपंच का पति उन पर 1 लाख रुपये रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगा रहा है। साथ ही उन पर सरपंचों को जानबूझ कर निलंबित करने का आरोप भी लगाया। सरपंच पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और अपने साथियों को मौके पर बुलाने के लिए फोन भी किया। उसने कहा कि उनकी धमकियों से उसका बीपी भी बढ़ गया था।