
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद : इन दिनों घना कोहरा छा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्गों पर हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। हादसों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे (NHAI) की ओर से वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। अभियान के तहत ऑटो, बाइक, ट्रैक्टर ट्राली समेत अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं।
यह तस्वीर फरीदाबाद के गदपुरी टोल की है, जहां नेशनल हाईवे की ओर से कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है। एनएचएआई की टीम वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही वाहन चालकों को जरूरी जानकारी भी दे रही है।
एनएचएआई की इस मुहिम को वाहन चालकों ने भी सही ठहराया है। उनका कहना है कि रिफ्लेक्टर टेप लगाने से सामने से आने वाले वाहनों पर लाइट पड़ते ही यह दूर से ही चमक जाते हैं, जिससे वाहन के आने का पता चल जाता और हादसों पर भी नियंत्रण हो जाता है।