
Bilkul Sateek News
हरियाणा न्यूज़:हिसार: हिसार जिले के हांसी में पुलिस और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं। दोनों घायल बदमाशों की पहचान भैणीपुर के अजय और पेडवाड का राहुल के रूप में हुई है।
दोनों को इलाज के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में दोनों को हिसार रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घायल बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल बदमाश 4 जनवरी को लेने-देन को लेकर भैणीपुर के साहिल की हत्या में शामिल थे। इसके अलावा अन्य आपराधिक मामलों में भी इनके खिलाफ पहले ही मामले दर्ज हैं।