
‘आप जैसा कोई’ के बीटीएस में आर. माधवन की एक-टेक प्रतिभाः वह सीन जिसने फिल्म को बना दिया खास
आप जैसा कोई में आर. माधवन ने सिनेमाई वन-टेक दियारू बीटीएस देखें!
‘और खुद को भी हैरान कर दें’ः ‘आप जैसा कोई’ में आर. माधवन का अनकट बीटीएस का जादू
‘जब आपका पूरा फोकस एक ही टेक में सब सही करने पर हो’ः ‘आप जैसा कोई’ में आर. माधवन की बीटीएस परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा
अजय वर्मा
‘आप जैसा कोई’ के हालिया बीटीएस वीडियो में एक सम्मोहित कर देने वाले वन-टेक सीन में पैन-इंडिया पॉवर-हाउस आर. माधवन फ्रेम और दर्शकों की सांसें थाम लेते हैं – हाथों में केवल एक सितार और आंखों में एक भावनाओं का तूफान।
आर. माधवन और फातिमा सना शेख इस दृश्य में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली जुगलबंदी रचते हैं, जहां संगीत और भावना की सीमाएं धुंधली पड़ जाती हैं। यह सीन एक सतत, बिना किसी कट के टेक में शूट किया गया है। इस पल आर. माधवन के शांत बैठे होने, उनके हाथों द्वारा सहजता से सितार पर नियंत्रण रखने और ऐसे स्वर निकालने के साथ घटित होता है जो मानो कहीं दूर गहराई से गूंज रहे हों।
सबसे खास बात है आर. माधवन का सितार पर नियंत्रण, सिर्फ एक वाद्य यंत्र की तरह नहीं, बल्कि उनके किरदार श्रीरेणु की आत्मा का विस्तार हो। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि इस दृश्य के लिए माधवन ने विशेष रूप से सितार बजाना सीखा – उनके परफॉर्मेंस को यह वास्तविकता और भी प्रामाणिक बनाती है।
यह सीन बिना किसी कट या एडिट के सीधे दिल से जुड़ता है, जहां माधवन का अभिनय पूरी तरह केंद्र में है।
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप पूरा फोकस एक ही टेक में सही करने पर लगाते हैं और खुद को भी चौंका देते हैं।’
पोस्ट देखेंः
डीओपी के इशारों के साथ कैमरा आर. माधवन और फातिमा के बीच सहजता से चलता है, और उनके बीच की केमिस्ट्री को बख़ूबी कैद करता है। हर नजर की हल्की सी हरकत, हर सांस का उतार-चढ़ाव – कैमरा उस भावनात्मक तनाव को पकड़ता है, जो बिना कहे ही सब कुछ कह जाता है।
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग और पहले से ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा ‘आप जैसा कोई’ हर जगह दर्शकों के दिलों में उतर गया है, और खास तौर पर यही वो सीन है जिसे दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है। यह सीन न केवल माधवन के सितार पर नियंत्रण को दर्शाता है, बल्कि उनके किरदार श्रीरेणु के भीतर के संसार – उसकी चुप्पी, ठहराव और अनकहे जज्बातों को भी जीवंत कर देता है।