
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 सितंबर। गुरुग्राम पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक शातिर वाहन चोर घायल हो गया। पुलिस ने घायल वाहन चोर को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल वाहन चोर पर दिल्ली, गुरुग्राम और नूंह में वाहन चोरी के लगभग 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक, एक पिस्टल, एक कारतूस और घटनास्थल से 4 खोल कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी को अदालत ने 5 मामलों में उद्धघोषित अपराधी (पी.ओ.) भी घोषित कर रखा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-39 प्रभारी मोहित को सूत्रों से सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक पर सवार अपराधी (नूंह जिले के थाना पिनगवां के गांव झिमरावट का 30 वर्षीय निवासी जाहिद) हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम से सोहना की तरफ जा रहा है।
जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सोहना और उसके पास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर अपराधी की तलाश शुरू कर दी। तभी गांव रायपुर से सोहना की तरफ एक काले रंग और बिना नंबर प्लेट की बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो जाहद ने बाइक की स्पीड़ बढ़ा दी और पुराना अलवर-सोहना मार्ग की तरफ उसे मोड़ दिया। पुलिस ने बाइक का पीछा किया और आगे नाकाबंदी पर तैनात पुलिस को कॉल कर सूचना दी। पुलिस को पीछा करते हुए देख कर जाहिद ने बाइक की गति तेज कर दी और नाके पर पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह रूका नहीं और उसने बाइक से सीधे बेरिगेट में टक्कर मार दी। बैरिगेट से टकराकर जाहिद नीचे गिर गया। जाहिद अपने को बचाने के लिए पुलिस पर गोली चलाते हुए तिकोना पार्क की तरफ सड़क पर भागने लगा। पुलिस ने हवाई फायर कर जाहिद को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। लेकिन जाहिद ने फिर से पुलिस पर फायर कर दिया। गोली उप-निरीक्षक मोहित की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जाहिद के पैर पर गोली मारी। गोली लगते ही वह जाहिद जमीन पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जाहिद को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सोहना भेज दिया।
पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर जानलेवा हमला करने पर जाहिद के खिलाफ आज संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
जाहिद के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि उसके खिलाफ जिला गुरुग्राम, जिला नूंह और दिल्ली में वाहन चोरी करने के 16 मामले दर्ज हैं और उसे 5 मामलों में अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी भी घोषित किया हुआ है।