Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। गुरुग्राम की मानेसर पुलिस ने डकैती की साजिश रचने के मामले में भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। 5 साल से फरार आरोपी के खिलाफ झज्जर, दिल्ली, रेवाड़ी और गुरुग्राम में 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
चौकी बार गुर्जर प्रभारी जितेंद्र के नेतृत्व में मुख्य सिपाही भीम, मुख्य सिपाही सतेंद्र, सिपाही नरेंद्र और सिपाही अमित ने इस मामले में उद्धघोषित अपराधी रोहित उर्फ लांडा पुत्र मंदरूप निवासी गांव बोहड़ा खुर्द थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम को आज गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि डकैती की साजिश बनाने के संबंध में पुलिस द्वारा पुलिस थाना खेड़की दौला में अभियोग संख्या 346 07.08.2019 धारा 399/402 आईपीसी दर्ज किया गया था। जिसमें रोहित उर्फ लांडा’ लगातार फरार चल रहा था। जिस कारण न्यायालय द्वारा उसे भगौड़ा/उद्धघोषित अपराधी (पीओ) घोषित करते हुए उसके खिलाफ अभियोग संख्या 173 04.03.2021, धारा 174-ए आईपीसी थाना शिवाजी नगर में अंकित कराया गया था।
रोहित को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रोहित उर्फ लांडा के अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ निम्नलिखित अभियोग अंकित हैं…
1. अभियोग संख्या 45 19.02.2022, धारा 148, 149, 323 भा.दं.सं. एवं 42, 45 प्रिजनर्स एक्ट, थाना सदर झज्जर।
2. अभियोग संख्या 282 05.08.2023, धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर झज्जर।
3. अभियोग संख्या 464 02.10.2018, धारा 147, 149, 323, 506 भा.दं.सं., थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम।
4. अभियोग संख्या 251 08.10.2020, धारा 186, 353, 307, 34 भा.दं.सं. एवं 25 आर्म्स एक्ट, थाना स्पेशल सेल, नई दिल्ली।
5. अभियोग संख्या 115 18.03.2020, धारा 307, 302, 483, 201, 107, 109, 34 भा.दं.सं. एवं 25 आर्म्स एक्ट, थाना आसौधा, झज्जर।
6. अभियोग संख्या 469 दिनांक 11.12.2019, धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-10ए।
7. अभियोग संख्या 346 07.08.2019, धारा 399, 402 भा.दं.सं. एवं 25 आर्म्स एक्ट, थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम।
8. अभियोग संख्या 173 04.03.2021, धारा 174-ए भा.दं.सं., थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम।
9. अभियोग संख्या 18 06.02.2020, धारा 302, 307, 120-बी, 148, 149 भा.दं.सं. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना सदर रेवाड़ी।



