मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम के तहत विशेष स्वच्छता अभियान निरंतर जारी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान के अंतर्गत शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में तेज गति से कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख अंडरपास, फुटपाथ, सड़कों तथा बस क्यू शेल्टर की विशेष सफाई कर उन्हें बेहतर और व्यवस्थित रूप दिया जा रहा है।
शनिवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सिग्नेचर टावर अंडरपास से लेकर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक की मुख्य सड़क, अंडरपास और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे जमी धूल-मिट्टी, कचरा, पॉलिथीन और अन्य अपशिष्ट को हटाया गया तथा बस क्यू शेल्टर और अंडरपास की दीवारों, फर्श व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से साफ किया गया। अभियान के बाद पूरे क्षेत्र की सूरत में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिला।
यह विशेष अभियान संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई और उनकी टीम द्वारा चलाया गया। अभियान में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी, मशीनरी और संसाधनों को लगाया गया, ताकि सफाई कार्य को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम का लक्ष्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर को प्रदूषणमुक्त और नागरिकों के लिए अधिक सुरक्षित व सुविधाजनक बनाना है। उन्होंने कहा कि अंडरपास, बस स्टॉप, फुटपाथ और मुख्य सड़कों की नियमित सफाई से न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के विशेष स्वच्छता अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे और शहर के अन्य हिस्सों को भी चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा। निगमायुक्त ने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें, कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और खुले में गंदगी न फैलाएं। नगर निगम गुरुग्राम का यह प्रयास स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषणमुक्त गुरुग्राम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।



