
Image Source : Social Media
नकदी, ऑटो रिक्शा, मोबाइल फोन, स्कूटी, कंप्यूटर आदि बरामद
गुरुग्राम, 16 जनवरी। पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए कलअलग-अलग मामलों में चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, आरोपियों की पहचान जमील खांन निवासी हौजकाजी, दिल्ली, हर्ष कुमार निवासी गांव खंडेवला, गुरुग्राम, शुभम पांडे निवासी गांव बस्सी जिला सिद्धार्थ नगर (उत्तर-प्रदेश) व उदय उर्फ रातरा निवासी मऊ, गुरुग्राम के रूप में हुई। अपराध शाखा सेक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम नेआरोपी जमील खान को थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम के क्षेत्र से लैपटॉप व नकदी चोरी करने के मामले में नजदीक पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम से तथा आरोपी हर्ष कुमार व शुभम पांडे को थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम के क्षेत्र से स्कूटी चोरी करने के मामले में नजदीक इफको चौक से, थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी उदय को थाना पटौदी क्षेत्र से कंप्यूटर तथा अन्य सामान चोरी करने के मामले में मऊ से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी हर्ष कुमार व शुभम पांडे ने गुरुग्राम से चोरी की दो अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी जमील खांन पर चोरी करने के संबंध में चार अभियोग दिल्ली में व एक अभियोग फरीदाबाद में अंकित है तथा आरोपी हर्ष पर डकैती करने के संबंध में एक अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के कब्जा से 1600 रुपयों की नकदी, एक ऑटो रिक्शा, एक मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक कंप्यूटर, कीबोर्ड, माउस व चार्जर बरामद किए गए है। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।