
file photo source: social media
चंडीगढ़, 16 जनवरी। हरियाणा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे हफ्ते में बुलाया जाएगा। बजट सत्र की तिथि का निर्धारण 23 जनवरी को होने वाली बैठक में किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठक में स्थानीय निकायों के चुनावों, ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे और लाडो लक्ष्मी योजना पर भी चर्चा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, इसके मद्देनजर ही बजट सत्र दूसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा। बजट को लेकर मुख्यमंत्री सैनी ने आमजन से भी सुझाव मांगे हैं।
मुख्यमंत्री सैनी बजट को लेकर लगातार उद्योगपतियों से लेकर विभिन्न वर्गों के साथ बैठक कर उनके सुझाव ले रहे हैं। वित्त विभाग ने पहली बार आमजन से भी आॅनलाइन सुझाव मांगे हैं। सुझावों पर मंथन कर उनमें से अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
वहीं, मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। महिलाओं को 2100 रुपये महीना देने वाले लाडो लक्ष्मी योजना को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की घोषणा भी की जा सकती है।