
प्रदेश से आए चयनित शिक्षकों ने प्रस्तुत किए व्याख्यान
गुरुग्राम, 17 जनवरी। एससीईआरटी सभागार में आज शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संस्था के संयुक्त निदेशक सुनील बजाज ने किया। सेमिनार में सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर राज्य भर से आए जिला विज्ञान पर्यवेक्षकों ने अपने शोध-पत्रों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में हरित ऊर्जा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ स्वदेशी प्रौद्योगिकी का एकीकरण और वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ावा देने में विज्ञान मेलों की भूमिका सहित विभिन्न विषयों पर वक्ताओं ने विचार रखे। संयुक्त निदेशक सुनील बजाज ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य शिक्षकों के बीच नवाचार और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने शिक्षकों से विज्ञान को आकर्षक बनाने और कक्षाओं में अन्वेषण की संस्कृति को बढ़ावा देने का आग्रह किया। इस अवसर पर एससीईआरटी के उप निदेशक वीरेंद्र नारा ने भी विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के प्रति जागरूक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में विश्व तकनीकी रूप से और भी अधिक विकसित होगा। इसलिए समय की जरूरत को देखते हुए विज्ञान एवं तकनीक को अध्यापन कार्य में बढ़ावा देना जरूरी है। कार्यक्रम में विंग प्रभारी पूनम यादव, कार्यक्रम समन्वयक डॉ.ज्योति अरोड़ा, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. संजय प्रकाश कौशिक आदि मौजूद रहे। सेमिनार के अंत में प्रतिभागी वक्ताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभिन्न राजकीय विद्यालयों से प्राचार्य, विज्ञान शिक्षक, बीआरपी व एबीआरसी अध्यापक उपस्थित रहे।