Image Source : Social Media
1 पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 टॉर्च, 1 पलासी व 1 डंडा भी बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने डकैती की साजिश रचते 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे 1 पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 टॉर्च, 1 पलासी और 1 डंडा भी बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। इन अपराधियों पर कई अन्य मामले में भी दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सोहना प्रभारी उप-निरीक्षक सत्य प्रकाश को सूत्रों से कल एक सूचना मिली कि सेक्टर 63ए स्थित अडानी सोसाइटी के नजदीक एक कमरे में कुछ अपराधी डकैती की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने तुरंत उस जगह पर छापा मारा और कमरे से 5 अपराधियों को साजिश रचते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। अपराधियों की पहचान शिवकुमार निवासी गांव नोनी जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश), अमन निवासी गांव टांका भडोडा जिला अलवर (राजस्थान), इशूब निवासी आईटीआई कॉलोनी सोहना गुरुग्राम, शौकीन उर्फ धन्नी निवासी आईटीआई कॉलोनी सोहना गुरुग्राम और विष्णु उर्फ बिल्ली निवासी गांव घामडोज गुरुग्राम के रूप में हुई है।
पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने गुरुग्राम में लूट करने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि शिवकुमार पर चोरी के 6 मामले गुरुग्राम में, अमन पर चोरी करने, मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मामले गुरुग्राम में, इसुब पर मारपीट का एक मामला गुरुग्राम में, शौकीन पर हत्या करने, शस्त्र अधिनियम, छीनाझपटी, चोरी करने के संबंध में 5 मामले गुरुग्राम में व चोरी का एक मामला नूंह जिले में और विष्णु पर चोरी के 4 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं।
पुलिस ने अपराधियों के पास से 1 पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 टॉर्च, 1 पलासी और 1 डंडा बरामद किया है। पुलिस जल्द ही अपरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड की मांग करेगी।



