
Bilkul Sateek News
कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त। मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान आज सुबह एक हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी पिपली में हाईवे पर एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। हादसे में गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गाड़ी में हरभजन मान के साथ चार अन्य लोग सवार थे। हादसे के बाद मान दूसरी गाी से रवाना हो गए।
हरभजन मान हादसे के वक्त दिल्ली से शो करके चंडीगढ़ लौट रहे थे। मान की गाड़ी जब पीपली हाईवे पर पहुंची तो अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी पलट गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद हरभजन मान सड़क पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास काफी भीड़ लगी हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
पंजाबी सिंगर हरभजन मान के लाखों प्रशंसक हैं। उनके कई पंजाबी गाने बेहद हिट हुए हैं। आजकल वे यूट्यूब पर गाने जारी कर रहे हैं। मान के विदेशों में बड़े प्रशसंक है, जिनके लिए वे वहां पर शो भी करते हैं।