Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाकर उसकी हत्या करने के मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साली की शादी के दौरान ससुराल वालों से हुए विवाद से नाराज था।
मामला पुलिस थाना भौंडसी क्षेत्र का है। रायसीना भौंडसी निवासी आनंद की 16 वर्ष पहले नीतू से हुई थी। आनंद ने 30 नवंबर को शराब के नशे में घर आकर 37 वर्षीय नीतू से मारपीट और झगड़ा किया और उसके बाद बाइक से पेट्रोल छिड़क कर लाइटर से आग लगा दी। बचने के लिए नीतू जलती हुई हालत में चीखती चिल्लाती गली में भाग कर आ गई। वहीं पर उसका ससुर और परिवार के लोग आ गए।
नीतू को सामान्य अस्पताल सोहना ले जाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां पर नीतू ने गुरुग्राम पुलिस को उपरोक्त बयान दिया। नीतू की आज पीजीआई में इलाज के दौरान मौत होने पर पुलिस ने मामले में हत्या से संबंधित धाराएं भी जोड़ दी। पुलिस ने आरोपी पति को आज ही रायसीना से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आनंद ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी साली की शादी थी, इस दौरान उसकी ससुराल वालों से कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया।



