Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने उधार वापस नहीं मिलने पर दो युवकों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि केस का मास्टरमाइंड फरार होने में सफल हो गया।
मामला खेड़की दौला क्षेत्र से फिरौती के लिए दो दोस्तों के अपहरण का है। आरोपियों ने पहले एक लाख की फिरौती मांगी। जिसे 24 घंटे में बढ़ाकर पांच लाख कर दिया। इसी बीच दोनों दोस्त मौका पाकर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भागने में सफल रहे। शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और एक फरार होने में सफल रहा।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 6 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे उनकी बेटी के फोन पर राहुल का फोन आया। राहुल ने बताया कि कुछ लोगों ने उसका और उसके दोस्त कृष्णा का अपहरण कर लिया। फोन पर अपहरणकर्ताओं ने एक लाख रुपये लेकर खेड़की दौला के एक होटल में बुलाया और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत में बताया कि कुछ समय बाद राहुल के फोन से दोबारा कॉल आया। अपहरणकर्ताओं ने फोन पर फिरौती की रकम एक की जगह 5 लाख लेकर आने को कहा। इसी बीच राहुल और कृष्णा के परिचित मयंक ने परिवार को फोन कर राहुल व कृष्णा की जान को खतरा बताते हुए अपहरणकर्ताओं की मांग मांगने की सलाह दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह परिवार के साथ गुरुग्राम पहुंचे तो राहुल का फोन बंद मिला। जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई। 7 दिसंबर को राहुल ने फोन कर बताया कि वह दोनों किसी प्रकार उनके चुंगल से भाग निकले है और अभी रामपुरा फ्लाईओवर के पास खड़े हैं। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली।
आरोपियों के चुंगल से निकले राहुल और कृष्णा ने पुलिस को बताया कि मयंक ने ही उन्हें रियान और दानिश के पास छोड़ा था। जिसके बाद इन दोनों ने अपहरण कर परिवार से फिरौती मांगी। जिसके बाद खेड़की दौला पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर-37D से दो आरोपियों दानिश (22, निवासी बकलपुर, अयोध्या) और रियान (22, निवासी ओखला नगर, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया। मयंक अभी भी फरार है।
इस मामले में पुलिस अनुसंधान में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों का साथी मयंक राहुल से उधार के 2 लाख रुपये वापस मांगता था। उधार के रुपये वापस लेने के इरादे से मयंक ने उनके साथ मिलकर साजिश रची और राहुल व उसके साथी का अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया।



