
सात देशी पिस्टल, छह देशी कट्टे व 13 मैगजीन बरामद
नूंह पुलिस,25 जनवरी। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के कुशल मार्गदर्शन में सीआईए को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए नूंह पुलिस प्रभारी निरीक्षक जंगशेर के नेतृत्व में गठित टीम ने हथियारों की सप्लाई करने का काम करने वाले दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने सात देशी पिस्टल, छह देशी कट्टे व 13 मैगजीन बरामद की हैं । हथियारों के सप्लायरों को सीआईए पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
उप-पुलिस अधीक्षक हरिन्दर कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजितप्रेस वार्ता में बताया कि निरीक्षक जंगशेर प्रभारी सीआईए के नेतृत्व में गठित टीम को कल गुप्त सूचना मिली कि सलीम पुत्र रजाक निवासी साली जिला जयपुर व अकिल हुसैन पुत्र नबी मंसूरी निवासी साखून जिला जयपुर राजस्थान में अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं और वे दोनों अवैध हथियार बेचने की फिराक में रावली बांध के पास बने फार्म हाऊस के अन्दर खंडहर कोठड़ा में किसी के इंतजार में बैठे हैं । पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर दोनों शख्सों को काबू किया, उनके पास दो पीट्ठू बैग मिले। पुलिस पूछताछ में उन्होंने एक आरोपी ने अपना नाम सलीम बतलाया । बैग की जांच की तो उसके अंदर मिली पोलिथीन में सात पिस्तौल व 13 मैंगजीन बरामद हुई। दूसरे शख्स ने अपना नाम अकिल हुसैन बतलाया । जिसके पीट्ठ बैग में छह कट्टे बरामद हुए। सीआई पुलिस की टीम ने दोनों शख्स कब्जे में लिए। इस संबन्ध में थाना फिरोजपुर झिरका में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सीआईए प्रभारी जंगशेर व टीम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों की सप्लाई के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके ।