
हिमाचल के पहाड़ एक बार फिर बर्फ से सफेद हो गए हैं। दो दिन लगातार मनाली, डलहौजी, शिमला, कुफरी, नारकंडा, रोहतांग समेत प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हुई। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ कांगड़ा की धौलाधार के पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी एवं निचले इलाकों में बारिश हुई है।
बारिश-बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे समेत प्रदेश में 200 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। 120 से ज्यादा ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। पांगी का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क कट गया है। मौसम के बदलते मिजाज के चलते दिन का पारा दस डिग्री तक गिर गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 18 से 22 जनवरी तक आठ जिलों के मध्य एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर बर्फबारी के आसार हैं।
मनाली से किलाड़ और जम्मू-किश्तवाड़ से किलाड़ मार्ग पर बर्फबारी के चलते वाहनों के पहिये थम गए हैं। लाहौल में 134 सड़कें व आठ बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं।