
Image source : social media
धर्मशाला, 16 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के अंतर्गत् शुक्रवार को सब-स्टेशन घुरकड़ी के सामान्य रखरखाव के चलते 11 केवी मंदल फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों मंदल, मसरेड़, भड़वाल, त्रैंबलू, हरनेड़, घियाना खुर्द, ढगवार, खटेहड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक या फिर कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।