
गुरुग्राम, 27 जनवरी। यह नजारा देख आप क्या सोचते हैं और किसे दोष देते हैं… जरूर सोचिए! क्योंकि यह आलम है गणतंत्र दिवस से ठीक अगले दिन दोपहर 1 बजे गुरुग्राम के सबसे बड़े बाजार ‘सदर बाजार‘ का। ग्राहकों को इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जबकि प्रशासन का दावा है कि हमने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। वहीं, ज्यादातर दुकानदार और ग्राहक इसी गंदगी के बीच सामान बेचेंगे भी और खरीदेंगे भी, परंतु प्रशासन को जवाबदेही बनाने के लिए कुछ नहीं करेंगे। जब लोग बुनियादी समस्याओं पर आवाज उठाना बंद कर देते हैं, तो प्रशासन लापरवाह हो जाता है। छायाः धर्मेंद्र रूहिल
#Gurugram_Sadar_Bazar #CleaningServices #Cleaning #Clean_Gurugram