
दुष्यंत चौटाला, दीपेंद्र हुड्डा, किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य दिग्गज नेताओं ने गांव वालों का साथ देने का किया ऐलान
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 जुलाई। फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग की तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में सूरजकुंड में महापंचायत की गई। इस महापंचाय में 36 बिरादरी के लोग इकठ्ठा हुए। जिसमें अनंगपुर गांव संघर्ष समिति, किसान मोर्चा, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी से दुष्यंत चौटाला, दीपेंद्र हुड्डा, किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, सांसद इकरा हसन, मेरठ से विधायक अतुल प्रधान, कुंवर चैंपियन और कई मौजूदा सांसद और विधायक शामिल हुए। इसके अलावा इस महापंचायत में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली से लेकर अलग-अलग राज्यों से समाज के लोग एक जुट हुए।
आपको बता दें सूरजकुंड अरावली में गांव अनंगपुर सैकड़ों साल पहले का बसा हुआ है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस वन विभाग की जमीन बताते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए इस महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसे विपक्षी पार्टियों ने आयोजित किया है। सभी प्रमुख नेताओं ने जनता के बीच भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए वह सभी गांव के लोगों के साथ हैं। कई नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सही तथ्य नहीं रखे गए जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिए हैं। इसलिए कोर्ट का भी सम्मान करते हुए सरकार को सही तथ्य पेश करने चाहिए।
आपको बता दे हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव वालों को खुला आश्वासन दिया था कि गांव में बुलडोजर नहीं घुसेगा और वह सरकार के साथ इसका रास्ता निकालने का काम करेंगे और कहा था कि विपक्षी इसे राजनीति रंग देने की कोशिश ना करें, लेकिन विपक्ष ने महापंचायत का आयोजन करके आर पार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है अब देखना होगा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर आगे क्या होगा यह तो समय ही बताएगा।