
Bilkul Sateek News
गुरुगाम, 28 मार्च। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर 106/109 के मास्टर डिवाइडिंग रोड पर डेमोलेशन अभियान चलाया।
अतिक्रमण के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए लगभग 50 होर्डिंग्स (विज्ञापन बोर्ड), 20 झुग्गियां, 10 ठेले, 3 मीट की दुकानें, 4 नर्सरी, 3 गैराज और 7 ढाबे ध्वस्त कर दिए गए तथा लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इस अभियान का नेतृत्व गुरुग्राम में अतिक्रमण हटाने के नोडल अधिकारी आर.एस. बाठ और डीटीपी जीएमडीए ने जीएमडीए की इंर्फाेसमेंट विंग के अधिकारियों के साथ किया। आज के अभियान में पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
इन सेक्टरों में अतिक्रमण के बारे में निवासियों से कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जीएमडीए की इंर्फाेसमेंट विंग ने गुरुग्राम में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और नए गुरुग्राम सेक्टरों में भी इस तरह के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है।
नोडल अधिकारी आर.एस. बाठ ने कहा कि हमने इस प्रमुख मास्टर रोड के किनारे कई अवैध अस्थाई निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है, जो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे। सभी उल्लंघनकर्ताओं को चेतावनी दी गई है कि वे मास्टर रोड और ग्रीन बेल्ट को ऐसे किसी भी अनधिकृत निर्माण से मुक्त रखें।