
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मार्च। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हर साल की तरह इस बार भी भारतीय नववर्ष व नवरात्रि उत्सव 29 मार्च को मनाया जाएगा। गुरुग्राम विश्वविद्यालय और बसुधैव संस्कृति सहयोग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले ना केवल भारतीय सभ्यता और संस्कृति से रू-ब-रू होंगे, बल्कि उनको यहां पर पुरानी दिल्ली के स्वादिष्ट चाट व पकौड़े को खाने का आनंद भी मिलेगा।
गुरुग्राम विश्वविद्यालय, वसुधैव संस्कृति सहयोग फाउंडेशन और गुरुग्राम यंग प्रोफेशनल्स के अनुसार कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समस्त गुरुग्राम में और विशेष कर युवाओं और बच्चों में भारतीय नववर्ष के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके मन में भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास और अध्यात्म बोध का नवसंचार करना है।
इस दौरान नववर्ष के महत्व, हमारे इतिहास और संस्कृति पर केंद्रित विभिन्न स्टॉल होंगे। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए खेल और मनोरंजन की गतिविधियां और ’पुरानी दिल्ली के चाट, पकौड़े व भोजन प्रसाद आदि भी होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन सिंगला (चेयरमैन, मैप्स्को ग्रुप), मुख्य वक्ता डॉ. सुरेंद्र पाल (प्रांत प्रचारक आरएसएस, हरियाणा) और अध्यक्ष प्रो. एस के तोमर (कुलपति, गुरुग्राम विवि) होंगे।
इस दौरान समाजिक, परिवारिक और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों में नववर्ष के उत्सव की झलक दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, आध्यात्मिक, धार्मिक एवं देशभक्ति भावना पर आधारित संगीत संध्या (Spiritual & Motivational Music Concert), सिद्धार्थ मोहन (आधुनिक इंस्ट्रूमेंट पर भजन गायक) और रैपरिया बालम ( देशभक्ति रैपर) की प्रस्तुति प्रमुख होगी।