सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजन, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं में युवाओं का होगा मुकाबला
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 नवंबर। युवा शक्ति के उत्साह, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को मंच देने के उद्देश्य से गुरुग्राम में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में महोत्सव भव्यता और जोश के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव में जिलेभर से आए युवा अपनी कला, गायन, नृत्य और लेखन कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा में कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, एकल व समूह में विज्ञान मेला तथा लोक वाद्य यंत्र जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 11 सौ से 31 हजार रुपये तक के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय महोत्सव में गुरुग्राम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।



