
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहा है प्रशिक्षण
पहला बैच 26 को अर्जेंटीना के लिए होगा रवाना
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 17 मार्च। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी सत्र के अंतिम तैयारियों के लिए भारतीय निशानेबाजी स्क्वाड का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय शिविर आज से यहां के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर) में शुरू हुआ। लगभग सभी 35 सदस्यीय स्क्वाड के सदस्यों ने शुक्रवार को ही यहां पहुंच चुके थे और आज सुबह से अपने-अपने कोचों के साथ उन्होंने कठिन प्रशिक्षण शुरू कर दिया।
पहले बैच के शूटर 26 मार्च को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना होंगे, जहां वर्ष के पहले अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोटर््स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप राइफल, पिस्टल, शॉटगन (1-11 अप्रैल) का आयोजन होगा। इसके बाद दक्षिण अमेरिकी चरण, पेरू के लीमा में, जहां दूसरा आईएसएसएफ संयुक्त वर्ल्ड कप चरण 13-22 अप्रैल तक खेला जाएगा।
दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर एकमात्र भारतीय एथलीट होंगी जो दो व्यक्तिगत इवेंट्स महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और महिला 25 मीटर पिस्टल में भाग लेंगी। भारतीय शूटर कुल 15 इवेंट्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिनमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन के 12 व्यक्तिगत और तीन मिश्रित टीम इवेंट्स शामिल हैं।
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच दीपाली देशपांडे ने कहा कि यह वर्ष का पहला राष्ट्रीय शिविर है। इसलिए मुख्य ध्यान पहले निशानेबाजों के सुधार क्षेत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। इनमें कई अनुभवी राष्ट्रीय कैम्पर्स हैं, इसलिए हम उनकी ताकत और सुधार क्षेत्रों से ज्यादातर परिचित हैं।
शिविर में शामिल होने वालों के अलावा, कोचों के बीच भी कुछ नए चेहरे हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सम्मानित रहे जीतू रॉय और पूजा घटकर जैसे शूटरों को राष्ट्रीय कोच के रूप में अपने नए रोल में जल्दी से समायोजित होते हुए देखा जा रहा है।
नए शूटरों में राष्ट्रीय एयर राइफल महिला चैंपियन अनन्या नैदी भी शामिल हैं, जो शिविर में शामिल होकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हां, यह शानदार है। हालांकि मैंने सभी के साथ पहले घरेलू प्रतियोगिताओं में शूटिंग की है, फिर भी इतने बेहतरीन कोचों और प्रदर्शनकर्ताओं के बीच रहना और उनका ध्यानपूर्ण समय प्राप्त करना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं जितना हो सके, सीखने की कोशिश करूंगी।
इस वर्ष, दुनिया के शीर्ष शूटर मुख्य रूप से अक्टूबर (शॉटगन) और नवंबर (राइफल/पिस्टल) में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लक्ष्य बनाएंगे। इस वर्ष तीन वर्ल्ड कप चरण होंगे, जबकि दो जूनियर वर्ल्ड कप भी निर्धारित हैं, जिनमें से दूसरा नई दिल्ली में सितंबर में होगा। इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में कजाखस्तान में अगस्त में होने वाली 16वीं एशियाई चैंपियनशिप भी शामिल है।
#dr_karni_singh_shooting_range_Delhi