
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अप्रैल। गुरुग्राम के ऑनलाइन ठगों ने महाराष्ट्र से एक बिजनेसमैन को बुलाया और उसका अपरहण कर उसके साथ मारपीट की और उसे लूटने के बाद एक गाड़ी से ले जाकर कॉलेज के पास धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।
बीड़ जिले के निवासी शिवाजी महादेव सोनव ने पुलिस को बताया कि वह स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं और साइड बिजनेस में तार पोलिंग का काम करता है। 12 अप्रैल को फेसबुक पर तार और प्लास्टिक दाने की एक पोस्ट देखकर उसने आरोपियों से संपर्क किया था। आरोपी मोहित जैन ने वॉट्सऐप पर मैटीरियल की फोटो और रेट भेजे। एडवांस पेमेंट की मांग को पीड़ित ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे सोहना बुला लिया।
वह जब यहां पहुंचा तो वे सोहना थाने के पास नीली अर्टिगा कार में बैठाकर उसे मेवात की तरफ ले गए। वहां एक घर में पहले से ही मौजूद 4-5 लोगों ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की। आरोपियों ने सोने की चेन, अंगूठी और 10 हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद उसके मोबाइल से जबरन 63 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी करवा लिया। बाद में आरोपी पीड़ित को निरंकारी कॉलेज के पास गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।