
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को पकड़ा है। इनमंे से दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने उनके पास से 1 आरआरयू डिवाइस, 12 हजार नगद, 1 कैंटर और 1 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों को 28 और 29 अप्रैल को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है। तीन आरोपियों की पहचान इकराम निवासी गांव जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), नदीम उर्फ नईम निवासी गांव केसरपुर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) और युसूफ निवासी गांव खेड़ा जिला नूंह के रूप में हुई है।
अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस ने इकराम को थाना सेक्टर-40 क्षेत्र से आरआरयू डिवाइस चोरी करने के मामले में गाजियाबाद से, अपराध शाखा सोहना पुलिस ने नदीम को थाना बादशाहपुर क्षेत्र में टावर से बैटरी चोरी करने के मामले में सोहना से और यूसुफ को थाना बादशाहपुर क्षेत्र से कैंटर चोरी करने के मामले में अंसल मोड सोहना से पकड़ा है। इनके अलावा अपराध शाखा पालम विहार पुलिस ने 2 नाबालिगों को थाना सुशांत लोक क्षेत्र से मोबाइल चोरी पर गांव कन्हई से पकड़ा है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि नदीम पर चोरी का एक मामला गुरुग्राम में दर्ज है।