
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अप्रैल। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सिंधु जल समझौता रद्द होने से जो पानी बचेगा वह सभी प्रदेशों के काम आएगा। साथ ही उन्होंने पंजाब के साथ पानी विवाद पर कहा कि वहां की सरकार राजधर्म नहीं निभा रही है।
केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज यहां गुरुग्राम के गांव दौलताबाद स्थित खेल स्टेडियम में बहुउद्देश्यीय हॉल के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने आए थे। यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रदेशों को एक आश्वासन देना चाहता हूं, चाहे वह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान या पश्चिमी उत्तर प्रदेश है अब सिंधु जल समझौता रद्द होने से जो पानी बचेगा वह सभी प्रदेशों के काम आएगा।
उन्होंने पंजाब के साथ जल विवाद पर कहा कि वहां की सरकार राजधर्म का पालन नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पानी को लेकर पंजाब का रवैया उचित नहीं है। वैसे भी यह काम बीबीएमबी बोर्ड का है नाकि पंजाब सरकार का। खट्टर ने कहा कि आज की बीबीएमबी बोर्ड की बैठक में इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड बिना किसी दबाव के काम करेगा। उन्होंने कहा कि पानी के बंटवारे पर केंद्र सरकार को निर्णय लेने का पूरा अधिकार है। हरियाणा के साथ नाइंसाफी नहीं होगी और हम किसी का हिस्सा भी नहीं लेना चाहते हैं।