
सर्वाइकल अक्षमता दुर्लभ कंडीशन है जो 1000 प्रेग्नेंसी में से करीब 1 को प्रभावित करती है
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 मई। मदर्स डे के अवसर पर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद के डॉक्टरों ने 29 वर्षीय महिला की हाइ-रिस्क प्रेग्नेंसी को कुशलतापूर्वक करवाया। इससे पहले महिला के दो गर्भपात हो चुके थे। मरीज को 18 सप्ताह की प्रेग्नेंसी के साथ जब फोर्टिस एस्कॉर्ट्स लाया गया तो वह एडवांस सर्वाइकल ओपनिंग के साथ-साथ वॉटर बैग में फैलाव की समस्या से जूझ रही थीं, इस कंडीशन को सर्वाइकल इन्कॉम्पेटेंस (अक्षमता) कहते हैं, जो गर्भपात और प्रेग्नेंसी के असमय समाप्त होने का रिस्क बढ़ाती है। डॉ. ए सोनी एसोसिएट डायरेक्टर एवं सीनियर कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस मामले में इमरजेंसी सर्वाइकल स्टिच प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस प्रक्रिया के तहत् सर्वाइक्स के आसपास स्टिच लगाए गए थे, ताकि वह बंद रहे और प्रेग्नेंसी को सपोर्ट करे। यह सर्जरी करीब 40 मिनट तक चली और मरीज को 5 दिन बाद स्थिर अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मरीज को जब फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद लाया गया तो इससे पहले दो बार गर्भपात हो चुके थे इस बार प्रेग्नेंसी का 18वां सप्ताह चल रहा था। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में भर्ती होने पर सर्वाइकल इन्कॉम्पेटेंस का पता चला, यह ऐसी दुर्लभ कंडीशन है जिसमें सर्वाइक्स बिना किसी दर्द के खुलने लगता है, और इस वजह से दूसरी तिमाही में प्रेग्नेंसी लॉस का खतरा बढ़ जाता है। उनका सर्वाइक्स पहले से ही 3 सेमी तक फैल चुका था, और मेंब्रेन्स उभरने लगी थीं जो गर्भपात का संकेत थीं।
मरीज की काउंसलिंग की गई और उन्हें आगे भी गर्भपात के संभावित जोखिमों के बारे में बताया गया। डॉ ए सोनी तथा डॉ इशा वधावन, कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी ने अपनी टीम के साथ उनकी इमरजेंसी रेस्क्यू सर्क्लेज (emergency rescue cerclage) प्रक्रिया की, इस जटिल सर्जरी में वॉटर बैग को सावधानीपूर्वक गर्भाशय में रखकर उसके आसपास स्टिचिंग की गई। इस प्रक्रिया के लिए काफी एडवांस सर्जिकल कौशल की आवश्यकता होती है और बेहद सावधानीपूर्वक की जाती है ताकि समय से पहले प्रसव प्रक्रिया न शुरू हो जाए या जिससे मेंब्रेन्स के फटने का खतरा न हो। इन तमाम जोखिमों के बावजूद इस प्रक्रिया ने सर्वाइकल को और खुलने से रोक दिया और मेंब्रेन्स का भी फटने से बचाव किया जा सका। मरीज को इस प्रक्रिया के बाद डॉक्टरी ऑबजर्वेशन में रखा गया और उन्हें बेड रेस्ट तथा रेग्युलर फालोअप करवाने की सलाह दी गई।
इसके बाद, मरीज प्रेग्नेंसी को 36 हफ्तों तक सस्टेन कर पाईं और सीजेरियन सेक्शन के जरिए उन्होंने स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए डॉ ए सोनी ने कहा, “इस प्रक्रिया के लिए सटीक तरीके से सर्जरी की आवश्यकता थी ताकि प्रसव या इंफेक्शन का खतरा न हो। सर्वाइकल अक्षमता दुर्लभ कंडीशन है जो 1000 प्रेग्नेंसी में से 1 को प्रभावित करती है। यदि इस कंडीशन का समय पर इलाज नहीं किया जाता, तो दूसरी तिमाही में ही गर्भपात हो सकता था। ऐसे मामलों में सफल उपचार के लिए आरंभिक स्तर पर डायग्नॉसिस, सर्जिकल विशेषज्ञता के साथ-साथ पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल भी बेहद जरूरी है। इस प्रक्रिया के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और साथ ही, मोडीफाइड बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई तथा रेग्युलर फालोअप के जरिए उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी गई। वह 36-37 सप्ताह तक प्रेग्नेंसी को सस्टेन कर पाईं और सीजेरियन सेक्शन के जरिए उन्होंने एक स्वस्थ कन्या शिशु को जन्म दिया। बाद में, उनकी फैमिली ने अस्पताल की मेडिकल टीम को बच्ची के पहले जन्मदिन पर आमंत्रित किया जो कि एक चुनौतीपूर्ण समय के बाद खुशी का अवसर था।”
योगेंद्र नाथ अवधीया, फेसिलटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “यह मामला एडवांस मातृत्व देखभाल उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है। डॉ. ए सोनी के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों की टीम ने मां और शिशु दोनों के लिए सकारात्मक परिणाम दिए। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद इस तरह के हाइ-रिस्क मामलों में व्यापक देखभाल प्रदान करने के लिए मेडिकल उत्कृष्टता के साथ-साथ दयाभाव का मेल सुनिश्चित करता है।”