
Bilkul Sateek News
झज्जर, 11 मई। झज्जर के डीघल चौकी के अंतर्गत् आने वाले गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे (पुश अप) मारकर फेमस राहुल धांधलानिया घर कल देररात फायरिंग की गई। बाइक सवार एक युवक को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दूसरे फरार युवक को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के वक्त राहुल घर पर मौजूद नहीं था। सोशल मीडिया पर राहुल अपने देसी अंदाज और चर्चित डायलॉग ‘बाबे की दया तै‘ के लिए मशहूर है। राहुल के भाई रिंकू की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में रिंकू ने बताया कि वह शनिवार रात को खाने के बाद छत पर टहल रहा था और उसी समय बाइक पर सवार दो युवक घर के बाहर रूके और राहुल धांधलानिया को पुकारते हुए कहा, ‘आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं।‘ बाइक सवार युवकों को देखकर रिंकू छत से नीचे आ गया और उसने कहा कि मेरे ऊपर चलाओ गोली। तब उनमें से एक युवक बोला मैं अभिषेक पूनिया हूं, खरक पुनिया गांव से हूं और इंस्टाग्राम पर मेरा नाम खोज लेना। बाइक सवार युवक बोले तेरा भाई वीडियो में हमारे खिलाफ बोलता है। आज हम उसको सबक सिखाने आए हैं। हम तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
रिंकू ने बताया कि दोनों युवक जब घर पर फायरिंग करने के बाद भागने लगे तो उसने बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद दोनों युवक डीघल की ओर पैदल भाग लगे तो कुछ दूरी पर एक युवक को दबोच लिया और दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया। उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।
देसी अंदाज
राहुल धांधलानिया सोशल मीडिया पर अपनी देसी शैली और नॉनस्टॉप संवाद अदायगी के लिए जाना जाता है। rahul_dhandlaniya नाम से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट है। जिसे 1.3 Million लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर उनकी लाखों की संख्या में फॉलोइंग है।