
Source: Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मई। गुरुग्राम नगर निगम की लापरवाही से आज सुबह एक व्यक्ति की जान जाते-जाते बची। लोगों की नजर यदि नाले में गिरते हुए व्यक्ति पर नहीं पड़ती तो कुछ भी हो सकता था। लोगों किसी तरह तरह से उस व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला। जिससे उसकी जान बच पाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना दिल्ली रोड पर गांव डूंडाहेड़ा में नाले के कवर काफी समय से नगर निगम ने रखे हैं। आज सुबह जब लोगों जब यहां से निकल रहे थे, तो एक व्यक्ति असंतुलित होकर अचानक नाले में गिर गया। यह नजारा पास के दुकानदार और राहगीरों ने देखा तो वे दौड़ते वहां पहुंचे और दो लोगों ने नाले में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद गिरे व्यक्ति हुए व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में नाले में गिरे व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई। जब उसे बाहर निकाला गया तो वह बेसुध हो गया था, लेकिन लोगों ने किसी तरह से उसे होश में लाए और साफ पानी डालकर उसके शरीर को साफ करवाया।
लोगों के अनुसार काफी समय से इस नाले कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। बरसात से पहले इसकी सफाई की जानी थी जिसके लिए इसे खोला गया था, लेकिन न तो इस नाले की सफाई हुई और न ही इसे ढंका गया जिसके कारण आज एक व्यक्ति की जान आफत में आ गई। इस पूरे घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है और नगर निगम अधिकारियों के दावों परभी खूब तंज कसे जा रहे हैं।