
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मई। गुरुग्राम पुलिस ने 15 साल से चकमा दे रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हत्यारोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति पर तारपिन का तेल डालकर माचिस से आग लगा दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। तब से हत्यारोपी फरार था। पुलिस ने उसपर 5 हजार रुपये का ईनामी घोषित किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात 31 मार्च 2009 की रात्रि 10.30 बजे की है। सिद्ध लाल निवासी बेल खेड़ी जिला छतरपुर (मध्य-प्रदेश) ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिल कर पैसों के लेनदेन को लेकर भगीरथ निवासी कुड़ई थाना पटेरा जिला दमोह (मध्य-प्रदेश) के साथ मारपीट की तथा शरीर पर तारपिन का तेल डालकर माचिस से आग लगा दी थी जो पूरी तरह जल गया था। उसके बाद पीड़ित को आर एन हॉस्पिटल मानेसर में इलाज के लिए हेतु कराया गया था। भगीरथ की वहां पर इलाज के दौरान 11 मई को मृत्यु हो गई। जिसके बाद प्राप्त शिकायत में थाना मानेसर में धारा 302, 506, 34 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया था।
उप-निरीक्षक दीपक कुमार, प्रभारी पीओ स्टाफ मुख्यालय की टीम ने इस मामले में 15 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी सिद्ध लाल को 12 मई को गांव दुधवा जिला चरखी दादरी से पकड़ा।
आरोपी लगातार अपना पता-ठिकाना बदल-बदल कर उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। जिसके चलते अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।