
1 अवैध पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 सीएनजी ऑटो व 1 टॉर्च बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 मई। गुरुग्राम पुलिस ने मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हथियार के बल पर लूटपाट की फिराक खड़े 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 1 अवैध पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 सीएनजी ऑटो व 1 टॉर्च भी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सोहना के उप-निरीक्षक विनय की पुलिस टीम सूत्रों से एक सूचना नजदीक सोहना-पलवल रोड़ मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 5 युवकों द्वारा हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की कोशिश करने के संबंध में प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही तुरंत एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस ने वहां पर 5 युवा लुटेरों को हथियार समेत पकड़ा। आरोपियों की पहचान आशिक निवासी असद नगर जिला बरैली (उत्तर-प्रदेश), रवि निवासी असद नगर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश), सौरव निवासी असद नगर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश), अमन निवासी गांव बीबीपुर जिला फर्रुखाबाद (उत्तर-प्रदेश) और साजिद निवासी गांव कमालपुर जिला सुपौल (बिहार) के रूप में हुई है। पांचों के खिलाफ थाना सदर सोहना में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी करने की 4 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि सौरव पर चोरी व छीनाझपटी का एक मामला गुरुग्राम में दर्ज है।