
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 मई। गुरुग्राम में एक दुकानदार को सम्मोहित कर ठगी करने का मामला सामने आया है। दुकान पर आई महिलाएं दुकानदार को सम्मोहित कर 20,000 रुपये और कपड़े लेकर फरार हो गई। पड़ोसी दुकानदार की सजगता की वजह से दो महिलाएं पकड़ में आ गईं। इससे पहले इसी 7 अप्रैल को ही ठग मैं भगवान को भक्त हूं, तुम्हारे दुःख दूर कर दूंगा… कहकर एक महिला को सम्मोहित कर उसके गहने ले उड़े थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात कृष्णा कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर स्थित सतगुरु फैशन प्वाइंट की है। पांच महिलाओं के एक गिरोह ने कथित तौर पर दुकान के मालिक सतीश कुमार परनामी को सम्मोहित कर दुकान का कैश बॉक्स खाली कर दिया और महंगे कपड़ों को एक बैग में भरकर भागने की कोशिश की। पड़ोस के एक दुकानदार की सतर्कता के कारण दो महिलाएं पकड़ी गईं, जबकि तीन मौका देखकर भाग निकलीं।
पीड़ित दुकानदार सतीश कुमार परनामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी दुकान पर शाम 7 बजे मौजूद था। इसी दौरान दो महिलाएं दुकान में आईं और सूट दिखाने को कहा। कुछ देर बाद तीन अन्य महिलाएं भी दुकान में आई और टी-शर्ट व अन्य सामान देखने लगी।
पांचों महिलाएं लगभग 45 मिनट तक दुकान में रुकीं और इस दौरान उन्होंने दुकानदार का ध्यान भटकाकर सूट, टी-शर्ट और अन्य कपड़े बैग में भर लिए। साथ ही गल्ले में रखे लगभग 20,000 रुपये भी चुरा लिए।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह इन महिलाओं को सामान दिखाने में व्यस्त था। वे बार-बार अलग-अलग चीजें मांग रही थीं, जिससे मेरा ध्यान भटक गया। बाद में जब मुझे शक हुआ, तब तक वे सामान और पैसे लेकर जाने लगी थीं। वह खुद को उनके प्रभाव में महसूस कर रहा था।
तभी सामने की दुकान के मालिक को पांचों महिलाओं के व्यवहार पर संदेह हुआ। उसने तुरंत शोर मचा दिया और भीड़ की मदद से दो महिलाओं को पकड़ लिया। पकड़ी गई महिलाओं ने अपनी पहचान सुल्तानपुरी दिल्ली की रहने वाली संगीता और गीता के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला कांस्टेबल प्रियंका ने दोनों महिलाओं से पूछताछ की और थाने ले गई। पुलिस ने संगीता और गीता से गहन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपने एक साथी अमित (रोहतक) का नाम और मोबाइल नंबर बताया। पुलिस ने अमित को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस वारदात के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस जल्द ही तीनों फरार महिलाओं को गिरफ्तार कर लेगी।
‘मैं हूं भगवान का भक्त, दूर कर दूंगा तुम्हारे दुख‘, अब इनके दुख दूर करेगी पुलिस