
Bilkul Sateek News
नूंह, 17 मई। नूंह जिले में एक पति अपनी पत्नी को गाड़ी से तब तक कुचलता रहा जब तक की उसने नहीं तोड़ दिया। पत्नी की हत्या कर पति गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। हत्या से पहले पति ने अपने साले को फोन पर कहा था, अपनी बहन को 10 मिनट में ले जा नहीं, तो उसकी लाश ही मिलेगी।
ये दिल्ली दहलाने वाली वारदात तावड़ू के थाना मोहम्मदपुर अहिर क्षेत्र में हुई। क्षेत्र के गांव कोटा खंडेवला से प्रदीप अपनी 38 वर्षीय बहन संगीता को बाइक से अपने घर ले जा रहा था। पीछे से आ रहे प्रदीप के जीजा नरेंद्र ने तावडू-नोरंगपुर सड़क पर अपनी पिकअप गाड़ी से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर गए। जिसके बाद नरेंद्र ने गाड़ी अपनी पत्नी संगीता के ऊपर चढ़ा दी। वह तब तक उसे कुचलता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। जीजा ने अपने साले प्रदीप पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, परंतु उसने किसी तरह से खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोग आए तो नरेंद्र गाली गलौज करते हुए भाग गया।
राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के गांव नंगलिया भिवाड़ी निवासी शेर सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी है। उसने बताया कि उसकी दो बहनों की शादी 2003 में नूंह के कोटा खंडेवला में एक ही परिवार के दो भाइयों से हुई थी। बड़ी बहन संगीता की शादी नरेंद्र से, जबकि छोटी बहन ललिता की शादी रवि से हुई थी। संगीता के दो बच्चे हैं।
प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि उसके जीजा नरेंद्र को शराब की लत लगी हुई है। उसका जीजा आए दिन उसकी बहन संगीता से पैसों की मांग करता रहता था। बहन ने यह बात उसे कई बार बताई थी। करीब 5 महीने पहले भी 90 हजार रुपये दिए गए थे। इसके बाद 2 लाख रुपये और पहुंचाए गए। मगर, इसके बाद भी जीजा लगातार पैसों की डिमांड करते हुए बहन के साथ मारपीट करता था।
प्रदीप का आरोप है कि जीजा नरेंद्र को कई बार समझाया गया, लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं आ रहा था। शुक्रवार को भी जीजा डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था। बहन ने यह कहते हुए मना कर दिया कि कुछ दिन पहले ही तो 2 लाख रुपये दिए हैं, अब भाई कहां से देगा। आरोप है कि इसके बाद जीजा नरेंद्र ने उसकी बहन के साथ मारपीट शुरू की दी।
प्रदीप ने आगे बताया कि शुक्रवार को उसके पास बहन संगीता का फोन आया कि उसके साथ उसका पति मारपीट कर रहा है। इसके बाद फोन नरेंद्र ने छीन लिया और कहने लगा कि 10 मिनट में बहन को लेकर जा वरना इसकी लाश लेकर जाएगा। उसने जीजा को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और बहन के साथ मारपीट जारी रखते हुए फोन काट दिया।
प्रदीप का आरोप है कि बहन के साथ मारपीट होने की जानकारी मिलते ही वह कोटा खंडेवला के लिए निकल गया। जब वह संगीता के घर पहुंचा तो पति नरेंद्र और उसका बेटा यानि मेरा भांजा उसके साथ मारपीट कर रहे थे। जब मैंने बीच बचाव किया तो दोनों ने मेरे ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। मैंने समझाया भी कि रोज-रोज क्यों बहन को परेशान करते हो। मगर, दोनों रुके नहीं। इस पर किसी तरह वह अपनी बहन को लेकर वहां से निकल गया और रास्ते में जीजा मेरी बहन की हत्या कर फरार हो गया।
प्रदीप ने बताया कि उसकी छोटी बहन ललिता के साथ उसका पति रवि, सास शीला, ससुर ओमकार मारपीट करते हैं। उसे डर लग रहा है कि उनकी छोटी बहन के साथ भी आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं। उसने पुलिस से छोटी बहन की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की।
वारदात की सूचना मिलते ही तावडू डीएसपी देवेंद्र सिंह और थाना मोहम्मदपुर अहिर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। डीएसपी ने कहा कि प्रदीप की शिकायत पर संगीता के पति सहित ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संगीता के बेटे की भूमिका की भी जांच की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।