
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मई। गुरुग्राम के मानेसर में रह रहे एक युवक से साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर कई लाख की ठगी कर ली। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मूल निवासी अनुपम मानेसर के सेक्टर 1 में किराए पर रहता है और सेक्टर 6 में एक आईएमटी कंपनी में नौकरी करता है। अनुपम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथ ठगी की यह वारदात इस साल 28 अप्रैल से शुरू हुई। शिकायत में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप पर 7088936435 नंबर से उसे एक मैसेज आया। मैसेज में टास्क पूरा करने के बदले में मोटी कमाई का लालच दिया गया।
इसके बाद ठगों ने उसे टेलीग्राम आईडी (@chin23mayihazel99) के जरिए संपर्क करने को कहा। टेलीग्राम पर ठगों ने अनुपम को कई अन्य ग्रुपों में जोड़ा और ucoin567.vip नामक वेबसाइट पर रजिस्टर करने का निर्देश दिया।
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अनुपम से टास्क पूरा करने के लिए 1000 रुपये का पहला भुगतान मांगा गया। अनुपम ने उसी दिन shaikhmoinuddin1955-8@okhdfcbank UPI आईडी पर भुगतान कर दिया। ठग यहीं नहीं रूके इसके बाद वे अनुपम से एक के बाद एक नई टेलीग्राम आईडी के जरिए संपर्क करते और अधिक टास्क के लिए पैसे जमा करने को कहते रहे। उन्होंने अनुपम को डराया कि टास्क में देरी या गलती के कारण और पैसे जमा करने होंगे, वर्ना उसका पूरा पैसा डूब जाएगा।
इस डर की वजह से अनुपम ने 29 अप्रैल को ही 93,000 रुपये और 1 मई को 70000, 23130, 1000 और 99000 रुपये का और भुगतान विभिन्न यूपीआई और बैंक खातों में की। इस तरह साइबर ठगों ने अनुपम से 3,85,130 रुपये ठग लिए।
ठगों अनुपम ये भी धमकी देते रहे कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया या टास्क बीच में छोड़ा तो उसका पैसा वापस नहीं मिलेगा। ठगों इसके अलावा दावा करते हुए कहा कि उनकी वेबसाइट की आईडी में गलती हुई है, जिसके लिए अनुपम को 1,93,130 रुपये और जमा करने होंगे। ठगों के बुने जाल में फंसकर अनुपम ने कई बार भुगतान किया।
अनुपम ने पुलिस को दी शिकायत में ठगों के व्हाट्सएप नंबर, टेलीग्राम आईडी, यूपीआई आईडी और बैंक खाते विवरण दिए हैं। अनुपम की शिकायत के आधार पर मानेसर साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ठगों के नंबर और खातों का विवरण ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके और अनुपम को उनका पैसा वापस दिलाया जा सके।