
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मई। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव आए दिन सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही दुष्प्रभाव का मामला गुरुग्राम में सामने आया हैं। यहां पर एक 11 वर्षीय बालिका की एक महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। बालिका उस पर बेहद विश्वास करने लगी और इंस्टाग्राम सहेली के साथ उसका ताजमहल देखने का प्रोग्राम बन गया। बालिका कल अपने परिजनों को बिना बताए ही ताजमहल देखने के लिए अपनी इंस्टग्राम सहेली के साथ आगरा चली गई। यहां पर परिजन उसे ढूंढते रहे। जब बालिका नहीं मिली तो वे परेशान होकर देररात थाने पहुंचे।
सेक्टर-14 पुलिस थाने में मंजू सैनी ने अपनी बेटी के गुम होने की लिखित शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस गुमशुदा बालिका की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि गुमशुदा बालिका 18 मई को शाम 5 बजे घरवालों को बिना बताए इंस्टाग्राम पर मिली एक महिला सहेली के साथ आगरा ताजमहल देखने चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने बालिका को ढूंढकर उसे सकुशल बरामद किया और उसकी बरामदगी की सूचना माता-पिता को दी।
पुलिस ने बालिका को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले किया और आगे से बालिका का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत भी दी। माता-पिता अपनी गुमशुदा बेटी को सकुशल वापस पाकर अत्यंत खुश हुए और उन्होंने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।