
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मई। गुरुगाम पुलिस ने महंगा माल सस्ते में देने का लालच देकर ठगी करने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने 24 मार्च को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान उसे महंगा सामान कम दाम में दिए जाने का लालच देकर ठगी की गई।
थाना साईबर अपराध पूर्व प्रभारी अमित कुमार की पुलिस टीम ने आज इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिलखुश मीणा निवासी गांव दूधा वाला जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह इंस्टाग्राम पर फर्जी शॉपिंग पेज बनाकर सस्ते दामों पर महंगे कपड़े खरीदने का प्रलोभन लेकर लोगों को अपने विश्वास में ले लेता है, फिर कई प्रकार के चार्ज के नाम पर ठगी करता है। आरोपी के बैंक खाते में ठगी के 33599 रुपये भी ट्रांसफर हुए हैं। आरोपी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ठगी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।