
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। गुरुग्राम के नोडल अधिकारी आरएस बाठ आज शाम वाटिका चौक पहुंचे। बाठ ने वहां पर सरकारी जमीन पर कब्जा किए लोगों को चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर कब्जे हटा लो, वरना कल मेरा बुलडोजर गरजेगा। बाठ ने साथ ही कब्जाधारियों को वहां बने टीन शेड से गोवंश को भी हटाने के लिए कहा।
मालूम हो कि आरएस बाठ आज जिस डेयरी पर पहुंचे थे वे बेसहारा गायों के मसीहा और बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा की बेरहमी से पिटाई के आरोपी हैं। आशीष शर्मा की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में नवीन निवासी रिठौज (गुरुग्राम), नरेश निवासी अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी भौंडसी, गुरुग्राम और मोनू उर्फ मनोज निवासी गांव रिठौज (गुरुग्राम) इस समय पुलिस गिरफ्त में हैं।
बाठ आज पूरे दलबल के साथ वाटिका चौक पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपने कब्जे 24 घंटे के अंदर हटा लें, वरना वह दोबारा आकर इन कब्जों को गिरा देंगे। वहां पर मौजूद गायों को देखकर उन्होंने डेयरी संचालकों से कहा कि वे गायों को भी कहीं ओर ले जाएं। यदि उन्हें गाय मिली तो वे उन्हें कब्जे में लेकर गोशाला भेज देंगे। बाठ ने कहा कि आप अपने चारों कब्जों को खाली कर दो। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि वे आशीष शर्मा से जुड़े मामले में नहीं आए हैं। प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यहां आए हैं।
बाठ ने इसके अलावा एक सोसाइटी वालों को भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के खिलाफ चेतावनी दी। बाठ ने सोसाइटी को सरकारी जमीन पर बने अवैध पार्क को सात-आठ दिन के भीतर हटाने के लिए कहा।
Video: गुरुग्रामः बेसहारा गायों के मसीहा पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार