
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मई। गुरुग्राम पुलिस ने बरामद किए गए 116 किलोग्राम गांजे समेत अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट किया।
पुलिस ने अलग-अलग मामलों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने कल सेक्टर-37 इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित Biotic Waste Limited कंम्पनी में नष्ट (डिस्ट्रॉय) किया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 116.030 किलोग्राम गांजा, 69 ग्राम स्मैक, 10.619 किलोग्राम चरस, 342.368 ग्राम हेरोइन, 01.008 ग्राम एमडीएमए, 253.0358 किलोग्राम ब्राउन पाउडर, 08.089 ग्राम कोकीन और 02.348 किलोग्राम पॉपी हस्क शामिल थे।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय सुशीला भी मौजूद थीं।