
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय (वर्मा), 29 मई। दिल्ली-मथुरा हाईवे पर देररात करीब 3 बजे एक कंटेनर ट्रक हाईवे पर साइड में खड़े पानी के टैंकर में जा टकराया। यह हादसा एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 31 फ्लाईओवर पर हुआ। हादसे में कंटेनर के चालक को हल्की चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मथुरा से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर के ऊपर एक पानी का टैंकर किसी कारणवश सड़क के किनारे खड़ा था। उसी रास्ते से एक कंटेनर तेज रफ्तार में आ रहा था। कंटेनर चालक को सामने खड़ा पानी का टैंकर उस समय पर दिखाई नहीं दिया और कंटेनर सीधा सामने से टैंकर में जाकर टकरा गया।
टक्कर के बाद हाईवे से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने तुरंत अपनी गाड़ियां रोकी और कंटेनर में फंसे चालक को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल चालक को राहगीरों की मदद से पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिसकर्मी तोषराज तेवतिया ने बताया कि हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से दब गया और उसके शीशे टूट गए। चालक को हाथ में चोट आई है लेकिन उसकी हालत ठीक है।
पुलिस के मुताबिक, कंटेनर एक डाक पार्सल गाड़ी है जो उस समय खाली थी और दिल्ली की ओर जा रही थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कंटेनर चालक कहां जा रहा था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है कंटेनर के ऊपर डाक पार्सल लिखा हुआ है कंटेनर का नंबर प्लेट भी यूपी का है।