
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मई। हरियाणा सरकार के कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र, शिकोहपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिले में 15 दिवसीय ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की विधिवत शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह जानकारी कृषि विभाग, गुरुग्राम के उपनिदेशक डॉ. अनिल तंवर ने दी।
डॉ. तंवर ने बताया कि यह अभियान 29 मई से 12 जून तक जिले के 135 गाँवों में संचालित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन पटौदी ब्लॉक के ग्राम रंसिका, हरियाहेड़ी और मौजाबाद; गुरुग्राम ब्लॉक के चंदू, साढराणा और माकड़ोला तथा सोहना ब्लॉक के अलीपुर, रायसीना और हरियाहेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रमों में कृषि विज्ञान केंद्र, शिकोहपुर के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, खरीफ फसलों की उन्नत कृषि तकनीकें, संतुलित उर्वरक उपयोग, प्रसारशील ड्रोन तकनीक, तथा सतत फसल प्रबंधन की नवीनतम जानकारियां दी गईं। इन जानकारियों का उद्देश्य किसानों की उत्पादन क्षमता और लाभ को बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग तथा इफको द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि किसान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
डॉ. अनिल तंवर ने कहा डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में हमारा उद्देश्य है कि गाँव-गाँव जाकर किसानों को उनके खेतों में ही प्रशिक्षित किया जाए। यह अभियान केवल जागरूकता का नहीं, बल्कि व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वर्षा जल संरक्षण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग में कटौती तथा जैविक खेती को प्रोत्साहन देने की अपील भी की गई। इसके साथ ही किसानों से ऑनलाइन फीडबैक भी एकत्र किया गया, जिसका विश्लेषण आगामी योजनाओं के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। प्रथम दिन के कार्यक्रमों में कुल 500 से अधिक किसानों ने सक्रिय सहभागिता की, जिससे यह स्पष्ट है कि जिले के किसान नवाचार और विकास की दिशा में अग्रसर हैं।