
गुरुग्राम, 30 मई। गुरुग्राम में एक बाइक सवार युवक ने देररात दो युवतियों को धमकाते हुए हवाई फायर किए। पुलिस ने शिकायत मिलने के कुछ समय बाद ही आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक खाली मैगजीन, दो कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। साथ ही घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात 28 मई की रात लगभग 10.15 बजे की है। महिलाकर्मी अपनी एक सहेली के साथ हुड्डा मार्केट सेक्टर-53 जा रही थी। कन्हई कॉलोनी सेक्टर-44 के पास पहुंचने पर सत्यव्रत उर्फ सत्य पंडित बाइक पर आया। उसने पिस्टल निकालकर दोनों को धमकी देते हुए हवा में कई फायर किए। घबराई युवतियों ने तुरंत पुलिस सहायता के लिए डायल-112 पर कॉल की। सूचना मिलते ही पुलिस की ईवीआर-301 टीम निर्धारित समय से पहले मौके पर पहुंची। डरी-सहमी एक युवती ने बताया कि वह सेक्टर-44 में सत्यव्रत के यहां प्राइवेट मैनेजमेंट की नौकरी करती है। पुलिस ने तुरंत थाना सुशांत लोक को वारदात की सूचना दी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार, ई-हेड कांस्टेबल तेजपाल और सिपाही सुनील कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को वारदात के कुछ ही समय बाद सुशांत लोक स्थित सीएनजी पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोपालगंज निवासी सत्यव्रत उर्फ सत्य पंडित के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।