घरौंडा, 30 मई। करनाल जिले के घरौंडा में बाइक चोर ने देररात गायों के साथ घिनौनी हरकत की। उसकी घिनौनी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घरौंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं गायों के साथ घिनौनी हरकत का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घिनौनी हरकत गौरव डेयरी फार्म में कल रात लगभग 12 बजे हुई। घरौंडा के रहने वाले डेयरी मालिक गौरव जागड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी डेयरी राधा स्वामी के पास है। कल देररात एक युवक उसकी डेयरी की दीवार फांदकर अंदर घुसा। पहले तो युवक ने आसपास नजर दौड़ाई, फिर करीब 17 मिनट तक डेयरी में रुका। इस दौरान उसने अपनी पैंट उतारकर खूंटी पर टांग दी और कच्छे में ही डेयरी में घूमता रहा। इसके बाद उसने गाय के पास पड़े गोबर को साफ किया और उसके साथ अश्लील हरकत की। जब गाय खड़ी हो गई तो वह वहां से हटकर बछड़ियों की तरफ चला गया और उनके साथ भी अश्लील हरकत की। गौरव ने बताया कि उसे सुबह जब अपनी बाइक नहीं मिली तो उसे लगा कि वह चोरी हो गई है। इसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हैरान रह गया। उसमें युवक गोवंश के गलत काम करते हुए और बाद में बाइक चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा है। गोवंश के साथ गलत काम करने के बाद युवक गेट को बंद करके बाइक लेकर चला गया। गौरव ने कहा कि गोवंश के साथ जिसने भी ऐसी घिनौनी हरकत की है। उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
वहीं, पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से काफी जानकारी मिल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।



