Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जून। गुरुग्राम में एक मनोचिकित्सक ने महिला मरीज पर ब्लैकमेल कर एक करोड़ मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने महिला मरीज पर मानसिक उत्पीड़न और खुद को डॉक्टर की पत्नी बताकर इंटरनेट मीडिया पर झूठी पोस्ट करने का आरोप भी लगाया है।
गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में कार्यरत डीएलएफ फेस-2 निवासी एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारक मनोचिकित्सक (साइकैट्रिस्ट) ने डीएलएफ थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार महिला ने डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की मांग की और 2018 से इलाज के बहाने नजदीकियां बढ़ाई थीं।
शिकायत में आगे बताया कि 2018 में एक महिला मरीज उसके पास मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए आई थी। 2020 तक परामर्श के दौरान महिला ने अपने पति से झगड़े और तलाक की बातें उसे बताई। महिला अपने बेटे को भी काउंसलिंग के लिए लाने लगी। 2020 में महिला ने अपने बेटे के जन्मदिन पर डॉक्टर को सरस्वती विहार स्थित अपने घर पर बुलाया।
यहां उन्होंने बर्थडे पार्टी की और उसके बाद महिला का व्यवहार बदल गया। वह लगातार फोन करने लगी और डॉक्टर पर अपना अधिकार जताने लगी। उसने दावा किया कि उसने अपने पति से तलाक ले लिया है, लेकिन बाद में पता चला कि उसने तलाक नहीं लिया और एक अन्य व्यक्ति से आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद डॉक्टर ने उससे दूरी बना ली।
इस दौरान डॉक्टर ने शादी कर ली, जिसके बाद महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने अवैध संबंधों का झूठा दावा करते हुए शादी तोड़ने की धमकी दी। 2022 में महिला ने इंटरनेट मीडिया पर डॉक्टर का नाम अपने साथ जोड़कर कोलाज फोटो पोस्ट किए। इस साल 23 मई को उसने अपने बेटे के फोन से कॉल कर एक करोड़ रुपये की मांग की और भरणपोषण के लिए पैसे देने की बात कही।
डॉक्टर ने बताया कि वह इस ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से परेशान हैं। डॉक्टर ने चैट, कॉल डिटेल और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे। जांच के बाद डीएलएफ थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।